टीएनपी डेस्क- जम्मू कश्मीर में एक आतंकी हमला हुआ जिसमें एक जवान शहीद हो गया है. चार अन्य घायल हैं. देश में इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है.प्रमुख राजनेताओं ने आतंकियों के इस कायराना हमले की निंदा की है. यह घटना पुंछ जिले में हुई है.
जानिए आतंकी हमले के बारे में विस्तार से
जम्मू कश्मीर में जब से धारा 370 को हटा दिया गया है तब से स्थिति काफी सुधरी है लेकिन यदा-कदा आतंकी संगठन अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने में सफल रहे हैं.ताजा घटना जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की है जहां सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया है. जानकारी के अनुसार सेना का काफिला राजमार्ग से गुजर रहा था.तभी घात लगाए आतंकियों ने वायु सेना के वाहन पर हमला कर दिया. गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में वाहन में सवार सैनिकों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकवादियों के इस हमले में पांच जवान घायल हो गए. जिनमें एक शहीद हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी घटना की निंदा की है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.