पटना(PATNA): राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महिला संवाद को लेकर हाल ही में लालू प्रसाद ने एक विवादित बयान दे दिया है. जिसके बाद से लालू प्रसाद का आंख सेंकने वाला बयान काफी चर्चे में हैं. वहीं, इसे लेकर हर दिन जदयू नेता लालू प्रसाद पर निशाना भी साध रहे हैं. इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव पर हमला बोल दिया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरीके का बयान लालू यादव दे रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि उन्हें इलाज की जरूरत है. पहले लगता था कि लालू प्रसाद केवल शारीरिक रूप से बीमार हैं. लेकिन लगता है कि उन्हें अब मानसिक इलाज की भी जरूरत है.
वहीं, इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को दिए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि गठबंधन पहले भी नहीं था. सब अपने लोगों को बचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ममता बनर्जी पूरे देश की नेत्री नहीं हैं. पूरा देश जानता है बंगाल का भी चुनाव आने वाला है. इसलिए सभी ममता बनर्जी को आगे बढ़ा रहे हैं.
लालू यादव ने किया महिलाओं का अपमान: सांसद लवली आनंद
वहीं, उपमुख्यमंत्री के बाद अब जदयू की सांसद लवली आनंद ने भी लाल यादव पर निशाना साध दिया है. नीतीश कुमार पर दिए गए बयान पर सांसद लवली आनंद ने कहा कि लालू यादव ने बहुत गलत बयान दिया है. यह बयान आपत्तिजनक है. उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है. सांसद ने कहा कि तत्काल लालू यादव बयान को वापस लें. एक राज्य के मुख्यमंत्री पर लालू यादव कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं जबकि खुद भी वह इस पद पर पहले रह चुके हैं. साथ ही सांसद ने ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान दिए जाने पर कहा कि यह इंडिया गठबंधन का मामला है. इसमें हम लोगों का कोई मामला नहीं है. वहीं, जदयू की तिरहुत स्नातक चुनाव में हार मिलने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर चूक हुई है और इस मामले में पार्टी देखेगी की चूक कहां से हुई है और किस तरीके से हुई है. सांसद ने पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा चिराग पासवान पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि पूर्व सांसद ने जो बयान दिया था वह अभिभावक और गार्जियन के तौर पर दिया था.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ