पटना(PATNA): राजधानी पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर जेडीयू के तरफ से एक पोस्टर लगाई गई है. पोस्टर के जरिए आर एस एस और बीजेपी पर निशाना साधा गया है. लगे पोस्टर को लेकर सियासत भी गर्म है. बीजेपी ने पोस्टर को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है तो वहीं पोस्टर को लेकर जेडीयू आरजेडी सफाई दे रही है.
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश पर साधा निशाना
लगे पोस्टर को लेकर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार पहले बिहार को संभाल ले ,बिहार का क्या हाल बना के रख दिया है. जहां डीजीपी फर्जी फोन कॉल से डर जाते हैं और सीएम उन्हें बचाते हैं और मुख्य सचिव के अकाउंट से साइबर फ्रॉउड हो जाता है वह क्या देश चलाएंगे,पहले बिहार संभाले.
पोस्टर को लेकर जेडीयू और आरजेडी ने दी सफाई
वहीं पोस्टर को लेकर जेडीयू और आरजेडी ने सफाई दी है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि किसी ने पोस्टर लगाई है. वह पोस्टर पार्टी का अधिकारिक पोस्टर नहीं है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं है. वह सिर्फ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने में जुटे हुए हैं. लेकिन यह तो सच है आर एस एस और बीजेपी देश को खोखला बनाने में लगे हुए हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता अख्तरुल इमाम साहिब में कहा कि यह तो जगजाहिर है कि आर एस एस और बीजेपी देश को विभाजित करने में लगे हुए हैं. लेकिन पोस्टर में मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री का दावेदार बताया गया है तो मेरा व्यक्तिगत मानना है यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार होते हैं तो बिहार के हित के लिए वह कार्य करेंगे.