टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- बेचलर राहुल गांधी की शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाए चलते रहती है, कुछ दिन पहले महागठबंधन की पटना की मीटिंग में राहुल को लालू यादव ने शादी करने की नसीहत दी थी. तब लालू जी ने कहा था कि अभी भी वक्त नहीं गया है,शादी कर लीजिए, हम बाराती बनने के लिए तैयार है. उस वक्त भी पॉलिटिक्स से इतर राहुल की शादी की चर्चा काफी तेज थी. अब राहुल गांधी संसद भवन में स्मृति ईरानी को फ्लाइंग किस को लेकर सुर्खियों में है. इस पर गर्माहट औऱ सियासत भी अपने परवान पर चढ़ रही है . N.D.A और I.N.D.I.A आमने-सामने आ गयी है. स्मृति ईरानी पर कटाक्षों के तीर , तो राहुल गांधी को लड़कियों की कमी नहीं रहने की बात बताई जा रही है. रोज इस कड़ी में नया-नया नाम जुड़ता ही जा रहा है. पहले नवादा के हिसुआ से कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने राहुल गांधी की तरफ से विपक्ष पर हमला बोला औऱ कहा था कि उन्हें लड़कियों की कमी नही हैं. तो इस बार आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान ने ये कह डाला कि राहुल गांधी मेट्रोमोनियल साइट पर आने का सुझाव दे दिया.
सारिक पासवान ने क्या कहा ?
राष्ट्रीय जनता पार्टी की प्रवक्ता सारिका पासवान ने फ्लाइंग किस पर चल रही बयानबांजियों पर एक कदम आगे बढ़कर बात कर दी . उनका कहना था कि राहुल गांधी को मेट्रोमोनियल साइट पर आ जानी चाहिए, जहां उनके लिए लड़कियों की लाइन लग जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव भी चाहते है कि राहुल गांधी जल्द से जल्द सात फेरे ले ले. सारिक पासवान ने कांग्रेस की हिसुआ से विधायक नीतू सिंह की बात पर भी रजमंदी जताई और कहा कि उनका कहना सही है कि उन्हें शादी के लिए बहुत सारी लड़कियां मिल जायेगी.
स्मृति ईरानी पर विवादित कामेंट
आरजेडी नेता सारिका पासवान ने बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी पर भी जमकर तंज कसा औऱ तीखे हमले किए. सारिका कहा कि राहुल गांधी को स्मृति ईऱानी को फ्लाइंग किस देने की जरुरत नहीं है, उन्हें बहुत सारी लड़कियां मिल जायेगी. आऱजेडी प्रवक्ता ने स्मृति ईऱानी के खिलाफ विवादित बयान दिया औऱ कहा कि भला राहुल गांधी 4xl कमर्शियल सिलेंडर को फ्लाइंग किस क्यों देंगे?'उनके लिए तो बॉलिवुड की हिरोइन के ऑफर है. स्मृति के खिलाफ हमला करने से सारिका पासवान इतने से नहीं मानी और उनकी मंश पर ही प्रश्न उठाया और कहा कि उन्होंने फ्लाइंग किस को बीच में क्या पकड़ा.
राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर लगता है कि अभी सियासी बयानबाजियों का दौर खत्म नहीं होने वाला है ,औऱ न ही इस पर पक्ष-विपक्ष का एकदूसरे पर पलटवार अभी थमेगा. बीजेपी ने तो कांग्रेस पर महिलाओं के अपमान करने का भी आरोप लगाया है. खैर ये तो तय है कि सियासत में हर-छोटी बड़ी बात को तिल का ताड़ बना दिया जाता है. ये कोई नई बात नही हैं. यहां फ्लाइंग किस का मसला एक प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी को लेकर है. लाजमी है कि बीजेपी और उसके सहयोगी एनडीए इसे लेकर हमला करेगी, जिसका जवाब कांग्रेस और I.N.D.I.A देगी ही. वार-पलवाटर तो चलता रहेगा .