मधुबनी(MADHUBANI) : जिले में मंगलवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन का बताया जा रहा है. जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस कर्मी वाहन जांच कर रहे थे. वीडियो में एक एसआई वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में सुना भी जा सकता है, उक्त पुलिसकर्मी बाइक का चाबी मांग रहा था. चाबी नहीं देने पर पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मार दिया. पुलिस कर्मी की पहचान हरलाखी थाना में कार्यरत एसआई ध्यानी पासवान के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में मधुबनी के एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसआई ध्यानी पासवान को निलंबित कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हरलाखी थाना का थप्पड़ बाज दरोगा निलंबित
आपको बताते चले की मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा था. वही इस मामले में मधुबनी पुलिस ने सोशल मीडिया से जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है कि हरलाखी थाना के पु०अ०नी० ध्यानी पासवान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संदर्भ में प्रथम दृष्टया उक्त आरोप के लिए हरलाखी थाना के पु०अ०नी० ध्यानी पासवान को निलंबित किया गया है. विधि-व्यवस्था की कोई समस्या नही है.
पूर्व में भी इसी थाने के एएसआई का रिश्वत लेते वीडिओ हुआ था वायरल
बता दें कि पूर्व में भी इसी थाने के एक एएसआई मनोज राम का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद एएसआई ने उस समय वीडियो बनाने वाले पत्रकार को धमकाया एवं एसपी को भी खरी खोटी सुनाने का काम किया था. जिसके बाद मधुबनी के पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया था.
थप्पड़ मारना कितना सही, उठ रहे है सवाल
बता दें कि थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है. हालांकि वीडियो में यह सुना भी जा सकता है कि गलती हुआ हो या नहीं बाइक का चाबी दे दो. हालांकि अब सवाल यह उठता है कि पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया? पुलिस की ऐसी छवि अच्छे पुलिसकर्मियों को भी बदनाम करने का काम करता है. इससे लोगों में पुलिस के प्रति भय जागृत होता है.बहरहाल अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.