टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर राजधानी इंफाल पहुंचे, जहां पुलिस ने विष्णुपुर जाते वक्त राहुल के काफिले को रोक दिया. उनके साथ कई और कांग्रेस के नेता हिंसा प्रभावित इलाके में दौरे के लिए साथ जा रहे थे. राहुल कई नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करने वाले थे.
राहुल को रोकेने पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया . केसी वेणुगोपाल ने इसकी अलोचना कि औऱ कहा कि आखिर अनुमति पुलिस क्यों नहीं दे रही है. राहुल गांधी का यह दौरा प्रभावित लोगों से मुलाकात के लिए ही है. उन्होंने तर्क दिया कि हमने करीब 20-25 किलोमीटर का सफर तय किया . लेकिन, कही भी सड़क जाम नहीं हुई. राहुल गांधी कार के अंदर बैठे हैं. ये समझ से परे है कि स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है.आपको बता दे पिछले एक महीने से अधिक मणिपुर हिंसा की जद में है, कई लोग मारे जा चुके हैं. अभी भी रह-रहकर हिंसा देखने को मिल रही है.