टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फ्रांस के पेरिस के सभी पर स्थित है शहर में 2 दिन पूर्व एक किशोर को पुलिस ने गोली मार दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने उसे गोली मार दी. इस कारण से पेरिस समिति फ्रांस के कई शहरों में बवाल हो रहा है.
जानिए पुलिस ने क्यों मारी गोली
बताया जा रहा है कि किशोर अपना वाहन चला रहा था इस दौरान उसने एक स्थान पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर दिया. दोषी पुलिसकर्मी के अनुसार पुलिस किशोर को पकड़ना चाही तो फिर वह भागने लगा. ऐसे में उसे रोकने वाले पुलिस ने बहुत नजदीक से छाती पर गोली मार दी जिस कारण से उसकी मौत हो गई. गोली मारने वाले आरोपी पुलिसकर्मी का कहना है कि किशोर उसके ऊपर गाड़ी चला रहा था इसलिए उसने गोली मारी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो गया है कि वह पुलिसकर्मी झूठ बोल रहा था.
पेरिस- फ्रांस के कई शहरों में बवाल
इस घटना से पूरे फ्रांस में गुस्सा देखा जा रहा है. पुलिस के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं. कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. लगभग तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी गई है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला भी किया है. इसमें 26 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. घटना के 2 दिन बाद विभिन्न शहरों में हंगामा और प्रदर्शन जारी है. गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने घटना पर दुख जताया है. किशोर को जहां गोली मारी गई वह पेरिस का ऐप उपनगर नामतेरे है.