रांची(RANCHI): झारखंड में एक ओर उग्रवादियों का खात्मा किया जा रहा है तो दूसरी ओर गैंग बढ़ते जा रहे है. कई गिरोह अलग-अलग क्षेत्र में अपना साम्राज्य बसाने में लगे है. कोई दाऊद के जैसा विदेश से कंट्रोल कर रहा है तो कोई झारखंड के जेल से ही पूरे गैंग को ऑपरेट कर अपने नाम की दहशत कायम करने में लगा है. लेकिन अब पुलिस सीधे ENCOUNTER कराने की तैयारी में है. जिससे झारखंड में विधि व्यवस्था को बेहतर किया जा सके. इसका नतीजा भी हाल में देखने को मिला है.
पहले रामगढ़ में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. उसके बाद अब गुमला में भी पुलिस ने अपराधियों पर गोली बरसाई है. पुलिस की इस कार्रवाई की हर ओर चर्चा हो रही है. दबे जुबान ही लोग पुलिस की काम की तारीफ करने में थक नहीं रहे हैं. साथ ही उम्मीद जतायी है कि अब झारखंड जल्द गिरोह मुक्त हो जाएगा.
अगर देखें तो रामगढ़ के कुज्जु में पुलिस राहुल तुरी अपराधी को पकड़ने गई थी. लेकिन जैसे ही पुलिस को देखा गोली चालान शुरू कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राहुल को मार गिराया. वहीं इसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गुमला में भी एक गैंग पर पुलिस ने कार्रवाई की. जंगल में छुप कर बैठे अपराधियों को पकड़ने गई, जिसके बाद गोली चलनी शुरू हो गई. इस कार्रवाई में पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधी भाग निकले, लेकिन एक को गोली लगने की खबर है.
इस कार्रवाई से साफ है कि अब झारखंड में किसी भी कीमत पर अपराधी गिरोह को पनपने नहीं दिया जाएगा. झारखंड के लोगों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस कमर कस चुकी है और सीधा एनकाउंटर कर काम तमाम कर दिया जाएगा.
अगर देखें तो हाल में सीएम हेमंत सोरेन ने विधि व्यवस्था को लेकर बैठक किया था. जिसमें राज्य के DGP गृह सचिव के साथ सभी जिले के एसपी भी शामिल हुए थे. जिसके बाद सख्त आदेश दिया गया की क्षेत्र में अपराधी गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाए. सीएम के आदेश के बाद अब कार्रवाई तेज कर दी गई है. जिससे सभी संगठित गिरोह को दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है या फिर सीधे एनकांउटर कर हमेशा के लिए काम खत्म करने का काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट-समीर