बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार में शराब का धंधा अभी भी खूब फल- फूल रहा है. चोरी छिपे लोग शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब तस्कर बिहार में अपना धंधा चला रहे हैं. इसी कड़ी में बेगूसराय में एक नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. वहीं पुलिस ने मौके से शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले रासायनिक तरल पदार्थ, शराब बनाने की मशीन, कई ब्रांड की बॉटल एवं रेपर भी बरामद किया है. पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के चकोर गांव की है.
रासायनिक पदार्थ के साथ विभिन्न ब्रांड के रेपर और बोतल बरामद
वहीं मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन करने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार उस गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि चकोर गांव में भारी मात्रा में डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है. इसके लिए कारोबारी ने एक फैक्ट्री तक लगा रखी थी. इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. फिर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई जहां से सैकड़ों लीटर शराब बनाने के रासायनिक पदार्थ, विभिन्न ब्रांड के रेपर एवं बोतल तथा मशीन को बरामद किया गया है. साथ ही साथ जिस घर से शराब बरामद की गई थी उसे सील कर लिया गया है.
शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
बता दें कि शराब फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद पुलिस अब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चकोर गांव में दिनकर नामक व्यक्ति के घर में इस कारोबार को किया जा रहा था. इसको गेनोउरी नामक एक बड़े अपराधी के द्वारा संचालित किया जाता था. फिलहाल पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ,साथ ही साथ इन लोगों के बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. हाल के दिनों में इन्होंने जो भी आर्थिक संपत्ति अर्जित की है उसे भी जब्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.