लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले के बगडू थाना क्षेत्र में आज यानी गुरूवार को सर्च अभियान के दौरान माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग होने की बात सामने आई है. पुलिस प्रशासन की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को गोली भी लगी है. मुठभेड़ की सूचना की पुष्टि एसपी आर रामकुमार के द्वारा भी की गई, इन्होंने बताया कि नक्सलियों के एक जगह जमा होने की सूचना और किसी घटना को अंजाम देने की जानकारी के बाद पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था.
बता दें कि यह मुठभेड़ बगडू थाना क्षेत्र में हुई. एसपी आर रामकुमार के नेतृत्व में बगडू थाना क्षेत्र और पेशरार थाना क्षेत्र में व्यापक रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि अभी तक मुठभेड़ एक बार होने की बात सामने आई है, पेशरार और बगडू थाना क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान जारी रखा गया है. पुलिस एक बॉडी लेकर सदर अस्पताल पहुंची है, हालांकि यह बॉडी किसकी है यह स्पष्ट नहीं किया गया है, वहीं, मीडिया कर्मियों को सदर अस्पताल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा