टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-देह व्यपार का गंदा धंधा आज भी चोरी-छुपे धड़ल्ले से हो रहा है. स्पा सेंटर औऱ होटलों में तो गुपचुप तरीके से किया जा रहा है. समय-समय पर पुलिस हरकत में आती है और इस पर लगाम लगाने के लिए अपना डंडा चलाती है. लेकिन, कुछ दिनों के बाद फिर ये शुरु हो जाता है. काफी सख्ती के बाद भी इसके धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. दरअसल, देखा जाए तो ये पूरी एक प्रकियां है जिसमे ऊपर से लेकर नीचे तक की सेटिंग होती है. आए दिन हमे इसके खुलासे भी सुनते रहते हैं. लेकिन, ये जड से कभी खत्म होता नहीं दिखता है. गुपचुप तरीके से कही न कही ये गंदा काम खूब फल फूल रहा है. गुजरात पुलिस ने देह व्यपार पर लगाम लगाने के लिए कड़ा एक्शन लिया है . इसे लेकर इतनी सख्त हो गयी है कि सभी के होश ठिकाने हो गये हैं. पुलिस के इस सख्त रवैये से इसके कारोबार में लगें लोगों के तो हाथ कांपने लगे हैं और गुजरात छोड़कर भागने के चक्कर मे दिखाई पड रहे हैं.
गुजरात पुलिस की राज्यव्यापी कार्रवाई
पिछले तीन दिन से गुजरात पुलिस लगातार देहव्यपार के अड्डों पर छापेमारी कर रही है. गुजरात पुलिस की राज्यव्यापी कार्रवाई से इसके धंधे में शामिल लोगों की हालत पतली हो गई है. पिछले तीन दिनों में लगभग 2,000 स्पा और होटलों पर छापेमारकर कईय लोगो को पकड़ा. जिसमे लड़के औऱ लड़किया शामिल थी. कुछ तो बेहद आपत्तिजनक हालत में भी पकड़े गये. गुजरात पुलिस ने छापेमारी के दौरान तककरीबन 183 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध ने एक पुलिस ऑफिसर ने ये जानकारी दी. देहव्यपार के खिलाफ इस अभियान से आम लोग एक अच्छा कदम मान रहे हैं.
183 लोग हुए गिरफ्तार
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस ने 279 लोगों के खिलाफ 204 प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की हैं. 183 को लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. इसमे कहा गया है कि 'गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के निर्देश पर एक विशेष अभियान के तहत पुलिस गुरुवार से राज्य भर के होटलों और स्पा में छापेमारी कर रही है'. विज्ञप्ति में बता गया कि बड़ी कार्रवाई के दौरान कानूनी कारोबार की आड़ में देह व्यापार चलाने के संदेह वाले सभी परिसरों पर छापेमारी की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीनियर पुलिस ऑफिसर के साथ बातचीत में सांघवी ने होटल और स्पा में चल रहे देह व्यापार को खत्म करने के लिए गुजरात सरकार का संकल्प व्यक्त किया था.