पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की देर रात पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सूचना मिलने के बाद से ही रेलवे पुलिस के द्वारा रात में ही पटना जंक्शन में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि, इस सर्च ऑपरेशन में टीम को कुछ हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस द्वारा एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
कॉल कर दिया गया था धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम मे रात 11 बजे के एक कॉल आया. जिसमें स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड दस्ते के साथ प्लेटफार्म में जांच किया गया. पुलिस द्वारा पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 से 10 नंबर प्लेटफॉर्म के सभी जगहों पर रात के 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जांच की गई. लेकिन रेलवे पुलिस को प्लेटफॉर्म में किसी भी प्रकार संदिग्ध वस्तु नहीं मिला.
आरोपी सहरसा से हुआ गिरफ्तार
वहीं घटना के बाद अधिकारियों के द्वारा इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि धमकी भरा कॉल सहरसा से आया है. जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पे पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को सहरसा से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही है.