टीएनपी डेस्क: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि हैदराबाद के संध्या थियेटर में मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. फिल्म पुष्पा 2 के स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ताजा जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थियेटर में फिल्म का प्रीमियर शो था. बताया जाता है कि स्टार अल्लू अर्जुन के आने की इसमें कोई सूचना नहीं थी लेकिन अचानक वे पहुंच गए और वहां भगदड़ मच गई. अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस भगदड़ में रेवथी नामक एक महिला की मौत हो गई वहीं उसके बेटे श्री तेजा को गंभीर चोट आ गई जो हॉस्पिटल में अभी भी भर्ती है. हैदराबाद पुलिस ने इस कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया. अल्लू अर्जुन को भी इसमें आरोपी बनाया गया. भारतीय न्याय संगहिता की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया. उसी के तहत अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है.
फिल्म स्टार की गिरफ्तारी से उनके फैंस काफी गुस्से में
हैदराबाद पुलिस द्वारा अल्लू अर्जुन जैसे प्रसिद्ध फिल्म स्टार की गिरफ्तारी से उनके फैंस काफी गुस्से में हैं .उनका कहना है कि अगर पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा तो फिर आगे कुछ भी हो सकता है. वैसे पुलिस का कहना है कि कानून के हिसाब से सारा कुछ हो रहा है. चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया है.
इस वक्त हर तरह पुष्पा का क्रेज़
आपको बता दें कि इस वक्त हर तरह पुष्पा का क्रेज़ है.‘फायर नहीं वाइल्ड फायर है मैं...’ इंडिया में इस वक्त पुष्पा का राज चल रहा है. हर किसी के जुबान में पुष्पा का ही नाम है. सिनेमा घरों में पुष्पा को देखने के लिए टिकटों की मारामारी हो रही है. साउथ मूवीज के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी वाइल्ड फायर की दीवानगी देखने को मिल रही है. सभी के जुबान पर इस वक्त बस ‘पुष्पा’ के डायलॉग हैं. फ़िल्म ने अपनी कमाई से अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऐसे में अब संध्या थियेटर मामले में जब अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी हुई है तो उनके फ़ैन्स भी काफ़ी आक्रोशित हैं।