टीएनपी डेस्क: दिवाली का त्योहार आते ही बड़े शहरों की आबो हवा बदल जाती है. दिल्ली जैसे बड़े शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ने लगता है. हवा धीरे-धीरे जहरीली होती जा रही है. लेकिन ये हालत सिर्फ दिल्ली की की ही नहीं है बल्कि अब झारखंड की हवा भी प्रदूषित होते जा रही है. हरे-भरे जंगल और पहाड़ों से घिरे होने के बाद भी यहां हवा में जहर घुलता जा रहा है. धीरे-धीरे हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. झारखंड की राजधानी रांची की एयर क्वालिटी की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 68 है तो वहीं जमशेदपुर की 95 और धनबाद की एयर क्वालिटी इंडेक्स 86 है, जो नॉर्मल से ज्यादा है.
ऐसे में कल 31 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार है. हर जगह जमकर आतिशबाजी की जाएगी. जिससे हवा और भी प्रदूषित होगी. हालांकि, शहर की एयर क्वालिटी को देखते हुए झारखंड पॉल्यूशन बोर्ड ने इस बार दिवाली में पटाखे जलाने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है. जारी गाइडलाइंस इस साल दीपावली की रात सिर्फ 2 घंटे ही पटाखे जलाने का आदेश दिया गया है. दीपावली की रात 8 बजे से 10 बजे तक ही आतिशबाजी की जाएगी तो वहीं छठ पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक ही आतिशबाजी करने की अनुमति दी गई है.
वहीं, जमशेदपुर में आतिशबाजी को लेकर सख्त आदेश जारी किये गए हैं. पटाखे जिनकी ध्वनि क्षमता 125 डेसिबल से भी कम होगी उनकी ही बिक्री करने की अनुमति होगी. साइलेंट जोन के 100 मीटर के आसपास पटाखे जलाने पर रोक रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.