TNP DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जयपुर जा रहे हैं. यहां पर बड़ी-बड़ी योजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन करेंगे. दरअसल आज खास दिन है राजस्थान राज्य के लिए इसलिए एक बड़ा कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया है.
राजस्थान में भाजपा की सरकार के 1 साल हुए हैं पूरे
राजस्थान में भाजपा की भजन लाल शर्मा सरकार के 1 साल पूरे हुए हैं. इस मौके को सरकार और भाजपा संगठन के स्तर पर विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आज जयपुर जा रहे हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री के अनुसार इस विशेष समारोह का नाम 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' रखा गया है. जिसके तहत 24 परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन होगा.'आपणो अग्रणी राजस्थान' की थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज के समारोह में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन होने जा रहा है. इस मौके पर राजस्थान से जुड़े केंद्र सरकार में सभी मंत्री शामिल होंगे.दादिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.