नालंदा(NALANDA): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से तीसरी बार पीएम पद की शपथ दी है तब से वह एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस बार बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला लेकिन एनडीए गठबंधन के समर्थन से पीएम मोदी ने सरकार बनाई है. अब अगली बार पीएम मोदी किसी भी तरह का कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं यही वजह है कि वह हर राज्य हर वर्ग और हर जाति के लोगों को खुश रखना चाहते हैं ताकि अगली बार उन्हें अपनी सरकार बनाने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 19 जून को यानी बुधवार के दिन पीएम नरेंद्र मोदी का नालंदा जिले में आगमन होगा. जहां पीएम राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय का विधिवत तरीके से उद्घाटन करेंगे.
जोर शोर से चल रही है पीएम मोदी के आगमन की तैयारी
19 जून को पीएम के आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है.विश्व विद्यालय परिसर में ही अलग अलग तीन हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यालय में पढ़ाई का काम चल रहा था, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नही होने की वजह से उद्घाटन नही हुआ था 19 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक विश्व विद्यालय का उद्धाटन करेंगे.
पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है जिला प्रशासन
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विदेशो से भी मेहमान आएंगे. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. वहीं विदेशों से आए हुए मेहमानों और नेताओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी उद्घाटन के दौरान ना हो.