गया (GAYA):पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के गया जिला पहुंचे. जहां एक एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं पीएम ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला.और लालू-राबड़ी शासन कल पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के स्मार्ट युवा कभी जंगलराज के साथ नहीं जाएंगे. ये लालटेन के जमाने वाले लोग आपको आधुनिक युग में नहीं जाने देंगे. RJD ने बिहार को केवल दो ही चीजें दी हैं- जंगलराज, और भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा, इन्हीं का दौर था, जब बिहार में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था.
हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थी
पीएम ने आगे कहा कि हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, हमारे गया जैसे इलाके नक्सली हिंसा की आग में जलते रहते थे. आरजेडी ने बिहार के कितने ही परिवारों को बिहार छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया था.उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा राजद है. बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है.बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार राजद है. उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा, RJD ने भी इतने वर्षों तक बिहार पर राज किया है, लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए,उसकी चर्चा कर लें.
पीएम ने नीतिश कुमार के पक्ष में की वोट की अपील की
वहीं पीएम ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, घमंडिया अलायंस के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है.ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं,तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं.ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है.