रांची - देश में गणपति पूजा चल रही है. 7 सितंबर से ही गणपति की पूजा अलग-अलग स्थान पर हो रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे स्थानों पर बड़े स्तर पर गणपति बप्पा की पूजा होती है. भारत के मुख्य न्यायाधीश के आवास पर भी गणपति बप्पा की पूजा हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के मुख्य न्यायाधीश के आवास पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पहुंचे. पूजा में शामिल हुए प्रधानमंत्री ने परंपरागत तरीके से यहां हो रही पूजा में गणपति बप्पा की आरती उतारी. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश के परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गणपति बप्पा सभी को आशीर्वाद दे और श्रद्धालुओं की मनोकामना को पूरी करे. देश के विभिन्न इलाकों में गणपति पूजा चल रही है अनंत चतुर्दशी को विसर्जन होगा.
झारखंड और बिहार में भी कई स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन हुआ. राजधानी रांची में भी कई स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए गए.बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा में शामिल हुए.