टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रेलवे एक बार फिर से युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल ईस्टर्न रेलवे में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है. उम्मीदवार 24 सितंबर से आवेदन कर पाएंगे. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर तक होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत विभिन्न विभागों में भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 50% मार्क्स के साथ दसवीं का पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री का होना भी अनिवार्य है.
आयु सीमा(Age Limit)
रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देने होंगे जबकि एससी एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
उसके बाद जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें
अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
उसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख ले
4+