टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते कल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की और कई दिशा निर्देश दिए. वहीं, आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी आज सवा तीन बजे कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे. विदेशों में बढ़ते कोरोना महामारी के विस्फोट के मद्देनजर आज बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नए वेरिएंट के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी लेंगे और आने वाले समय के लिए गाइडलाइंस तैयार किए जा सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नए वैरिएंट के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं. ये कैसे फैलता है, इसके क्या लक्ष्ण हैं और इसके रोक थाम के लिए क्या-क्या महत्वपूर्व कदम उठाए जा सकते हैं.
राज्यों ने शुरू कर दी बैठक
बता दें कि बीते कल हुए स्वास्थ्य विभाग के मीटिंग के बाद ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजकर कई बातें कही गई थी. जिसके बाद से ही राज्यों ने इस पर काम शुरू कर दिया है. कई प्रदेशों ने कोरोना टास्क फोर्स के गठन की बात कही है तो कई राज्यों से एयरपोर्ट पर लोगों की मोनिटरिंग की बात सामने आई है. वहीं, देश राजधानी दिल्ली सरकार ने कोरोना के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है.
पीएम की बैठक में जारी हो सकता है कोरोना गाइडलाइन
स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग के बाद निर्देश दिए गए थे कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क को अनिवार्य करें. इसके अलावा काफी लोगों ने कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लगवाई है. इसपर भी विभाग ने चिंता जताई थी. वहीं, इसी कड़ी में पीएम मोदी की आज की बैठक काफी अहम होने वाली है. बैठक के बाद कोरोना महामारी को देखते हुए कई गाइडलाइन सरकार जारी कर सकती है.
राज्यसभा और लोकसभा में पहुंचा मास्क
कोरोना महामारी से बचने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है. इसी के मद्देनजर विभाग ने भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क और लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील की थी. वहीं, इसका असर भी अब दिखने लगा है. बता दें कि देश में फिलहाल सदन का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा अध्यक्ष जयदीप धनकड़ दोनों सदन मास्क लगाकर पहुंचे.
पीएम के साथ मीटिंग में कई विशेषज्ञ मौजूद
बता दें कि पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के अलावा संबंधित विभाग के मंत्री और कई विशेषज्ञ शामिल हैं. ऐसे में इस बैठक को कई मायनों में अहम माना जा रहा है. बैठक में नए वैरिएंट से लेकर आने वाली समय में सरकार की क्या रणनीति होगी इसपर भी चर्चा होगी.
झारखंड सरकार ने दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने सभी राज्यों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाने की आदत डाली जानी चाहिए. इसपर झारखंड सरकार में भी सभी जिला उपायुक्तों को सैंपल्स को रिम्स स्थित लेबोरेटरी में जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है. वहीं, सरकार एयरपोर्ट पर लोगों की मोनिटरिंग ही जल्द शुरू करेगी.