टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय बजट 2023 से पहले 5 से 7 जनवरी के बीच नई दिल्ली में राज्यों के मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. यह तीन दिवसीय सम्मेलन दो व्यापक विषयों ग्रोथ और जॉब्स के साथ स्वास्थ्य, जेन्डर और जलवायु पर केंद्रित होगा. यह नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की अगली बैठक का एजेंडा भी तय करेगी. नीति आयोग प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्रियों के लिए एक मंच है, जिसमें कई तरह के योजनाएं और फैसले लिए जाते हैं.
बैठक में कई यहां मुद्दों पर होगी चर्चा
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन, कृषि में आत्मनिर्भरता, जलवायु और जलवायु वित्तपोषण, जीवनयापन में आसानी और ऐसे अन्य विषयों जैसे दो व्यापक स्तंभों के तहत कई विषयों पर सेशन होंगे.
बैठक में राज्यों और केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है. यह राज्यों के साथ साझेदारी में तेजी से और निरंतर आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह सम्मेलन विशाल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया जाएगा, जहां नौकरशाह ठहरेंगे. पता चला है कि प्रधानमंत्री के संस्थान में रहने की भी योजना थी, लेकिन उनके सुरक्षा इंतजाम ने इसे खारिज कर दिया.
पिछली बार जून 2022 में आयोजित हुआ था ये सम्मेलन
मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में आयोजित किया गया था. एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह आजादी के अमृत महोत्सव के लिए एक साझा दृष्टि बनाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच साझेदारी को मजबूत करने की कवायद के रूप में आयोजित किया गया था. जून की बैठक में मोदी ने आकांक्षी जिलों के कार्यक्रम की सफलता की सराहना की थी और कहा था कि सरकार को इन्हें भारत का 'प्रेरणादायक जिले' बनाने का प्रयास करना चाहिए और कार्यक्रम को ब्लॉक और शहर स्तर तक विस्तारित करना चाहिए.