टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरकार ने किसानों के लिए ई-केवाईसी शुरू की थी. ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारिक 15 मई यानि आज है. ये प्रक्रिया इसलिए शुरू की गई ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पात्र तक पहुँच सके. अब भी कई ऐसे किसान है जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है. करीब 3 करोड़ ऐसे किसान हैं जिन्होने सरकार की इस गाइडलाइन फॅालो नहीं किया है. ऐसे में अब इन किसानों को 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा. 15 जून ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि थी. लेकिन सरकारी आंकड़ों का मानना है कि इस बार 14वीं किस्त से वंचित रहने वालों का आंकड़़ा और बढ़ जाएगा. क्योंकि अभी भी देश में करोड़ों लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है.
इस माह के अंतिम सप्ताह में क्रेडिट होगी किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त को लेकर मसौदा तैयार कर लिया गया है. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जून के अंतिम सप्ताह में खाते में 14वीं किस्त क्रेडिट कर दी जाएंगी. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा सरकार की ओर से नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि लाभार्थियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है.
13वी किस्त में भी 2 करोड़ किसान हुए बाहर
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसानों ने इस गाइड्लाइन को फॉलो नहीं किया है. इससे पहले भी 13वीं किस्त से लगभग 2 करोड़ किसानों को वंचित कर दिया गया था. इन किसानों ने ई-केवाईसी के साथ-साथ भूसत्यापन भी नहीं कराया है. ऐसे में इन किसानों को 14वीं किस्त से हटा दिया गया था.