छपरा(CHAPRA): बिहार के छपरा में जहरीली शराब से लगभग 70 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इस मामले ने जमकर तूल पकड़ा और विपक्ष ने बिहार सरकार को निशाना बनाया था. अब इस मामला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इस मामले एक याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 9 जनवरी की डेट दी है. यानि 9 जनवरी को इस मामली में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ में ये सुनवाई होगी.
याचिका में कही गई ये बात
बता दें कि छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हुई. इस मामले में जो याचिका दायर की गई है उसमें याचिकाकर्ता ने जहरीली शराब कांड की जांच एसआईटी से कराए जाने की मांग की है. साथ ही बिहार में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने की भी मांग की है. याचिका में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की है. याचिका में यह भी कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है जब भारत में जहरीली शराब के सेवन से लोगों के मरने की घटना सामने आई है. इससे पहले भी कई राज्यों से ऐसे मामले सामने आए हैं. लेकिन बिहार सरकार ने 2016 में राज्य में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था इसके बावजूद यहां इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं.
बता दें कि ये याचिका आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन द्वारा अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक के माध्यम से दायर की गई थी. इसमें अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. जनहित याचिका में राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि वे पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दें.