रांची(RANCHI): मणिपुर प्रकरण पर झाममो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्च ने पीएम मोदी की भूमिका और उनकी चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. सुप्रियो ने कहा है कि देश विदेश में अपना जयकारा लगवाने वाले पीएम मोदी का मणिपुर की घटना पर चुप्पी खतरनाक है. इस खबर को सामने आने के बाद पूरे देश की आंखें शर्म से झुकी गयी है. आज हर भारतीय शर्मसार है. बावजूद पीएम मोदी अपना जुबान खोलने को तैयार नहीं है.
एकतरफा संवाद करते हैं पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में एकतरफा संवाद किया. अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, उसके जयकारे लगवाये, लेकिन आदिवासी महिलाओं के साथ इस अमानवीय कृत्य पर सिर्फ दुख प्रकट कर किनारा कर लिया. जबकि उनकी डबल इंजन की सरकार में पिछले दो महीने से मणिपुर में आग धधक रही है. आदिवासी महिलाओं को निःवस्त्र कर घूमाया जा रहा है.
पहलवान बेटियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बचा रही है भाजपा
इसके साथ ही सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर पहलवान बेटियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी बृजभूषण सिंह को बचाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि एक बलात्कारी को भाजपा के सम्मान के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है. बात चाहे मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी की हो या पहलवान बेटियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी की हर जगह भाजपा आरोपियों के पक्ष में खड़ी नजर आती है. लेकिन देश की जनता सब कुछ देख रही है. वह 2024 का इंतजार कर रही है, जैसे ही लोकसभा चुनाव का बिगुल बजता है, जनता भाजपा के हर एक पाप का हिसाब लेगी.