पटना शहर के भीषण ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना आगे बढ़ी है. पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने आज अनीसाबाद से दीदारगंज तक 6 लेन की ऊंची सड़क (एलिवेटेड रोड) बनाने की परियोजना पर महत्वपूर्ण बैठक की.
जाने इस परियोजना को
यह सड़क पटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ेगी. अनीसाबाद से शुरू होकर यह सड़क दीदारगंज तक जाएगी और आगे एम्स तक विस्तृत होगी.
परियोजना की मुख्य विशेषताएं
- लंबाई: 13.413 किलोमीटर
- संरचना: 6 लेन की ऊंची सड़क + 6 लेन की सामान्य सड़क (सर्विस लेन सहित)
- खर्च: लगभग 4,295 करोड़ रुपये
- मॉडल: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के जरिए निजी-सार्वजनिक भागीदारी (PPP)
इन इलाकों को मिलेगी राहत
यह परियोजना पटना के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद करेगी:
- मीठापुर चौक (जीरो माइल मोड़)
- गुरुद्वारा मोड़
- दीदारगंज जंक्शन
ये तीनों जगहें पटना में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम के लिए जानी जाती
सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने कहा कि यह परियोजना पटना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया है कि:
- परियोजना के रास्ते में आ रहे सभी अवरोधों को जल्दी दूर किया जाए
- किसी भी गतिरोध को सुलझाने के लिए उच्च स्तरीय बैठकें की जाएं
पटना के लिए बेहद महत्वपूर्ण योजना
यह सड़क पटना को बख्तियारपुर, भागलपुर, हाजीपुर और गया जैसे शहरों से जोड़ेगी. यानी यह सिर्फ शहर के अंदर का ट्रैफिक नहीं, बल्कि क्षेत्रीय स्तर पर भी यातायात को आसान बनाएगी.
इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना में कार, बस और ट्रकों की आवाजाही बहुत तेजी से हो सकेगी, और लोगों को दैनिक ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, इस महत्वाकांक्षी योजना को NHAI की मंजूरी के लिए कमिटी को भेजी जा चुकी है.
