पटना(PATNA): चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन यानी खरना है. इस महापर्व में खरना का बहुत ज्यादा महत्व होता है. खरना के दिन से ही छठ व्रतियों का कष्ट और पूजन शुरू हो जाता है. खरना पूजा के बाद ही 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत होती है. खरना पूजा के दिन छठ व्रती दूध, गंगाजल और अरवा चावल मिलाकर खीर बनाती हैं. कई जगह गुड़ या गन्ने के रस में भी प्रसाद तैयार किया जाता है. इसके बाद शुद्ध रूप से पिसे हुआ गेहूं के आटे की रोटी बनती है. कई जगहों पर पूरी बनाने का भी प्रचलन है. ये सभी प्रसाद छठ व्रती पूरे दिन उपवास कर शाम में बनाती हैं. इसके बाद सूर्य अस्त होने के बाद जैसे ही अंधेरा होता है उस वक्त भगवान भास्कर और छठी मां की पूजा व्रती करती हैं. बिहार की राजधानी पटना में खरना पूजा को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाएं पूजा की तैयारी में लगी हुई है और श्रद्धा भाव से पूजा के लिए गुड से बना खीर बनाया जा रहा है.
खरना पूजा की तैयारी में लगी महिलाएं, 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत आज से
Published at:29 Oct 2022 03:48 PM (IST)
Tags:chhath pujachhath puja 2022chhath puja songchhath 2022chhath puja 2022 date time shubh muhurtchhath puja kab hai 2022chhath puja sun rise timing 2022chath pujachhath geet 2022chhath geetchhathchhath puja 2022 datechath puja songskartik chhath puja 2022 date timechhath puja festival in india 2022chhath puja newschhath puja 2020kharna puja