पटना (PATNA): बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बरआ रही है, जहां बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने पटना के बोरिंग रोड चौराहे से विधानसभा मार्च निकाला, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश कर रहे थे और विधानसभा की ओर जाने कि जिद्द करन लगे. साथ ही पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवा कोंग्रेसियो की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि युवा कोंग्रेसियों के ओर से किये गए पथराव में 2 पुकिसकर्मियो को भी चोटें आयी है.
इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाला था मार्च
गौरतलब है कि बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर, अग्निवीर, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने विधानसभा मार्च निकाला था.
विपक्षी विधायकों ने कि लाठी चार्ज निंदा
वहीं युवा कांग्रेस पर लाठी चार्ज करने पर विपक्षी विधायकों ने निंदा जाहिर की है. उनका कहना है कि लाठी चला कर सरकार आवाज को बंद करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री जब से बीजेपी के साथ गए हैं, इस तरह की घटना हो रही है. देश में सांप्रदायिक शक्तियों के साथ हाथ मिलाकर दंगा कराना चाहते हैं. मुख्यमंत्री तानाशाह व्यवहार छोड़ें. साथ ही विपक्षी पार्टी के विधायकों का कहना है कि जिन पुलिस अफसरों ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.