पटना(PATNA): विधानसभा का घेराव कर रहे किसान सलाहकार पर आज पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. किसान सलाहकार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा घेराव करने पहुंचे थे. आर ब्लॉक के पास किसान सलाहकार को पुलिस ने रोका लेकिन किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.
किसानों ने धारा 144 का किया उल्लंघन
दरअसल विधानसभा में अभी सीआरपीसी की धारा 144 लागू है जिसके तहत कोई भी विधानसभा के आसपास विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकता है. ऐसे में जब बड़ी संख्या में किसान सलाहकार प्रदर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें विधानसभा के पास प्रदर्शन करने से मना किया. बड़ी संख्या में किसान सीआरपीसी की धारा का उल्लंघन कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया साथ ही चार पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
13 वर्षों से राज्य सरकार ठगने का कर रही काम: किसान सलाहकार
वहीं इस मामले में किसान सलाहकार का कहना है कि वे पिछले 13 वर्षों से राज्य सरकार उन्हें ठगने का काम कर रही है. राज्य सरकार केवल किसानों को ठग रही है. सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती है जिसके बाद मजबूर होकर वे लोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हैं. किसान सलाहकारों का कहना है कि उन्हें जनसेवक का दर्जा दिया जाए.