पटना(PATNA): जदयू एमएलसी नीरज कुमार की तबियत अचानक खराब हो गई. उन्हें एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है. बता दें कि हाल में ही पटना के मेदांता अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नीरज कुमार अपने मोकामा स्थित गांव छठ पूजा में गए थे और यहीं पर उन्हें कई बार स्ट्रोक आया. किसी तरह आनन-फानन में उन्हें पटना लाया गया. पटना के मेदांता हॉस्पिटल में फिलहाल वह एडमिट थे और डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया जाएगा. हैदराबाद में ही पेसमेकर और उससे जुड़े एक्सपर्ट डॉक्टर मौजूद हैं. जहां उनका ट्रीटमेंट कराया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खुद उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है. मुख्यमंत्री के पहल पर ही एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है और आज उन्हें एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया जा रहा है.
पटना : जदयू एमएलसी नीरज कुमार की बिगड़ी तबियत, एयर एंबुलेंस से हैदराबाद रवाना
Published at:02 Nov 2022 12:11 PM (IST)