पटना(PATNA): लोक आस्था महापर्व छठ पूजा का आज संपन्न हो गया है. आज चौथे दिन उगते हुए भगवान सूर्य को दूसरा अर्घ्य चढ़ाया गया है. इस दौरान जहां घाटों पर लाखों की भीड़ नजर आई. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी छठ पूजा में हिस्सा लिया. जहां सीएम नीतीश कुमार अपने आवास पर परिवार के साथ व्रत में शामिल हुए और जल चढ़ाया, वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना के छठ घाट पर नजर आए. जहां वह व्रतियों को जल देते हुए दिखे.
इससे पहले बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया है. जिसकी तस्वीरें नीतीश कुमार ने ट्वीट पर शेयर की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आज मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया तथा राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी देशवासियों को छठ की दी शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने छठ व्रतियों के साथ छठ पूजा का पावन पर्व मनाया. पटना के मीनार घाट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य . इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं. 2 साल कोविड के कारण लोग बड़े पैमाने पर छठ मना नहीं पाए थे. इस बार लोग बड़ी संख्या में छठ के लिए आए हैं.