पटना(PATNA): सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा ने आरोप लगाया है कि वह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अपशब्द बोल रहे हैं. उसके बाद एक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सचिवालय थाने पहुंचे और उन्होंने केके पाठक के खिलाफ आवेदन दिया है. बासा के पदाधिकारियों ने अब सीनियर आईएएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केके पाठक का गाली देते वीडियो वायरल होने के बाद बासा के अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, महासचिव सुनील तिवारी समेत कई पदाधिकारी सचिवालय थाना पहुंचे. के के पाठक पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए क्रिमिनल केस दर्ज करने का आवेदन दिया है. कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है उस वीडियो में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को के के पाठक ने अपशब्द बोला है जो कहीं से मर्यादा के अनुकूल नहीं है. वहीं सचिवालय थाना प्रभारी का कहना है कि एक आवेदन आया है उस आवेदन को पुलिस देख रही है.
क्या है मामला
दरअसल वाइरल वीडियो में पाठक जी अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे और चेन्नई के बारे में बता रहे थे और बिहारियों पर सवाल उठा रहे थे. इतना ही नहीं, एक डिप्टी कलेक्टर को हरियाणवी लैंग्वेज में गाली गलौज भी कर रहे थे. केके का ये वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान का है. केके पाठक सिर्फ अधिकारियों पर ही गुस्सा नहीं रहे हैं बल्कि बिहार के लोगों पर भी गुस्सा कर रहे हैं. कहते हैं कि बिहार के लोग रेड लाइट पर भी हॉर्न बजाते हैं. केके पाठक गाली देकर कहते हैं कि कभी देखे हो, चेन्नई में लालबत्ती पर हॉर्न बजाते हुए. यहां के लोगों को कोई समझ नहीं है. केके पाठक ने एक डिप्टी कलेक्टर को गाली देते हुए कहा कि यहां के डिप्टी कलेक्टर भी वैसे ही हैं. एक अधिकारी को निर्देश देते हुए कहते हैं कि मुझे लिख कर दो मैं इनकी मां-बहन एक करता हूं.