रांची(RANCHI)- वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही आम नागरिकों पर टोल प्लाजा की मार पड़ी है. अब इस टोल प्लाजा से गुजरने में आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ही पैसा निकालना पड़ेगा.
यदि हम झारखंड की बात करें तो बुंडू टोल प्लाजा पार करने के लिए कार, जीप, वैन को 115 रुपये, जबकि मिनी बस को 200 रुपये और ट्रक को 415 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके साथ ही व्यवसायिक वाहनों पर भी 20 रुपये की वृद्धि की गयी है. अब इसके लिए 430 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, चार व छह एचसीएम और इएमएमए जैसे वाहनों के लिए टोल टैक्स में 30 रुपये की वृद्धि की गयी है, अब इसके लिए 415 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले इन वाहनों को 385 रुपये का भुगतान करना पड़ता था.
पुंदाग टोल प्लाजा
ओरमांझी स्थित पुंदाग टोल प्लाजा में हल्के वाहन को अब 115 की जगह 125 रुपये का भुगतान करना होगा. हल्के व्यवसायिक वाहन के 200 और 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 रुपये की वसूली होगी. बस और ट्रक को एक ट्रिप के लिए 415 का भुगतान करना होगा, इन वाहनों को अब रिटर्न ट्रिप के लिए 595 के बजाय 625 रुपये का भुगतान करना होगा. कुल मिलाकर कर देखा जाय तो टोल प्लाजा की दर में पांच से 55 रुपये की वृद्धि की गयी है.
क्यों होती है टोल टैक्स की वसूली
यहां बता दें कि सड़कों के निर्माण में काफी बड़ी राशि का निवेश होता है, सरकार इसकी वसूली उस सड़क पर चलने वाले वाहनों से करती है, इस राशि का एक बड़ा हिस्सा सड़क का मेंटेंनेस और नये सड़कों के निर्माण पर किया जाता है, यही कारण है कि सड़कों के निर्मांण के बाद टोल प्लाजा का निर्माण कर टैक्स की वसूली की जाती है.
ध्यान रहे कि इन टैक्सों को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा वसूला जाता है, क्योंकि पूरे देश में नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे का निर्माण नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा ही किया जाता है और वही इसकी देखभाल भी करती है.