टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय रेलवे यातायात का सबसे सस्ता माध्यम है. प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में लोग इसमें यात्रा करते हैं. केंद्र सरकार इन दिनों रेलवे के विकास को लेकर कई ऐसे नए काम कर रही है जिससे यात्रियों की यात्रा और भी बेहतरीन हो जाएगी. धीरे-धीरे इसमें कई ऐसी सुविधाएं हैं जिसे जोड़ा जा रहा है. इन सुविधाओं से यात्रा में और भी आसानी होगी. इससे पहले रेलवे द्वारा अनाउन्स किया गया था कि अब जनरल बोगी में भी सस्ते दामों में खाना और पीना उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद एक और नई और बेहतरीन सुविधा है जो रेलवे में जोड़ा जा रहा है. जिसे जानकार आप भी खुश हो जाएंगे.
कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर नई योजना तैयार
रेल यात्रा करने के दौरान कई बार ऐसा होता है कि आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलती जिसे लेकर कई रूट पर मानक ट्रेन चलाने की भी योजना तैयार की गई है ताकि यात्रियों को सीट खाली होने या टिकट कंफर्म करने का इंतजार न करना पड़े. वहीं अब अधिकारियों के मुताबिक आगे भी कई बदलाव किए जाएंगे. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे और एंटी जर्क कपलर्स लगाने क्या तैयारी चल रही है.
ऑटोमेटिक दरवाजे और एंटी जर्क कपलर्स से क्या होगा ?
जब आप ट्रेन यात्रा करते हैं तो आपने देखा होगा कि जब भी ट्रेन रूकती है यह चलती है तो इस दौरान झटके महसूस होते हैं. लेकिन वहीं अब इस ऑटोमेटिक दरवाजे और एंटी जर्क कपलर्स से ये झटके महसूस होने बंद हो जाएंगे. इसके साथ ही सभी ट्रेनों में डबल इंजन भी लगाया जाएगा. जिससे स्पीड ट्रेन सेट तैयार करने में खर्चा कम आएगा. वही डबल इंजन लगाने से यात्रा में लगने वाले समय को घटाया जा सकता है.