टीएनपी डेस्क : पेरिस ओलंपिक्स के तीसरे दिन भारत को निराशा हाथ लगी है. आज 10 मीटर एयर राइफल इवेंट मेंस और विमेंस दोनों ही केटेगरी में भारत फाइनल से बाहर हो गया है. विमेंस कैटेगरी भारतीय शूटर रमिता जिंदल और मेंस केटेगरी में भारतीय शूटर अर्जुन बबूता दोनों ही फाइनल रेस से बाहर हो गए हैं. भारतीय शूटर अर्जुन बबूता द्वारा बेहतरीन शुरुआत की गई थी, लेकिन 16वें शॉट में वे 9.9 स्कोर कारण फाइनल के रेस से बाहर हो गए. उन्हें फाइनल में जीतने के लिए 10.7 अंकों की जरूरत थी. अर्जुन बबूता 208.4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
फाइनल में रमिता ने स्कोर किए 145.3 अंक
वहीं, विमेंस कैटेगरी में भारतीय शूटर रमिता जिंदल भी 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में फाइनल में 7वें स्थान तक टिकीं. रमिता द्वारा 145.3 अंक स्कोर किया गया. विमेंस कैटेगरी में कोरिया की बान योजिन ने 251.8 स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साथ ही चीन की हुआंग यूटिंग ने 251.8 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल और स्विट्जरलैंड की ऑड्रे गोग्नियात ने 230.3 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर अपनी जीत दर्ज की.
मिक्स्ड फाइनल में मनु व सरबजोत ने बनाए 580 स्कोर
वहीं, राइफल इवेंट में निराशा हाथ लगने के बाद अब देश की निगाहें ब्रॉन्ज मेडल से भारत का खाता खोलने वाली मनु भाकर पर जा टिकी हैं. मनु भाकर से देश को एक और मेडल की आस है. तीसरे दिन यानी 29 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में मनु भाकर सरबजोत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. सरबजोत व मनु भाकर की जोड़ी ने इस इवेंट में 580 अंक हासिल किया. मंगलवार को चौथी पोजिशन पर रही कोरिया से भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी.