टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपने सड़क पर खिलौने,कपड़े, खाने पीने, की वस्तुओं को बेचते तो देखा होगा. मगर क्या आपने किसी व्यक्ति को उसके बच्चे को सड़क पर बेचते देखा है जी हां यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जहां यूपी के अलीगढ़ में एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. एक शख्स अपनी बीवी के साथ बैठकर अपने बच्चों को बेच रहा है. इस युवक ने अपने गले पर एक बैनर टांग कर रखा है जिस पर लिखा है ‘मेरा बेटा बिकाऊ है मुझे बेटा बेचना है’. यहां से गुजर रहे लोग युवक के गले में टंगे इस बैनर को देखकर हैरान है और सब यही सोच रहे हैं. आखिरकार ऐसी क्या वजह बनी या इसे कौन सी ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से यह ऐसे कदम उठा रहा है.
जानिए क्या है मामला
यह मामला अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके का है. वही जो युवा गले पर बैनर लगाकर अपने बच्चों को बेच रहा है. उसकी पहचान राजकुमार के रूप में की गई है . इस युवक का कहना है कि उसने कुछ लोगों से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उधार लिया था. जिन लोगों से इतनी उधार लिया उन लोगों ने हेरा फेरी कर इसके साथ बेईमानी की पैसे निकलवाने के लिए दबंगों ने उसकी प्रॉपर्टी के कागजों को बैंक में रखवा कर लोन इश्यू करवा लिया. अभी स्थिति ऐसी है कि जिस प्रॉपर्टी के लिए उसने कर्ज लिए थे वो तो है नहीं साथ ही पैसा भी नहीं है.
दबंगों ने रिक्शा भी छीना
इस मामले में युवक का कहना है वह कंगाल हो चुका है. ना ही उसके पास प्रॉपर्टी आई और ना ही उसे पैसे मिले फिर भी दबंग उसे परेशान कर रहे हैं. और पैसे वसूलने की बात कर रहे हैं वही पीड़ित युवक ने बताया कि उन लोगों ने रिक्शा भी छीन लिया. रिक्शा ही एकमात्र जरिया था. जिससे वह काम कर अपना परिवार चलाता था. राजकुमार के मुताबिक का वह इतना परेशान हो चुका है कि उसने अपने बेटे को बेचने की ठान ली. बस स्टैंड के चौराहे पर बैठकर वह अपने बेटे की बोली लगा रहा है. उसके साथ उसकी पत्नी और छोटी बेटी भी वहीं पर मौजूद है. युवक का कहना है कि अगर मेरा बेटा 6 से 8 लाख रुपए में कोई खरीद लेगा तो कम से कम मैं अपनी बेटी को पढ़ा लिखा सकूंगा. उसकी शादी कर सकूंगा और अपना परिवार पाल सकूंगा. इस मामले में स्थिति चाहे जो भी हो ऐसे में किसी मासूम बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव करना और ऐसा कदम उठाना सरासर गलत है.
मौके पर पहुंची पुलिस
इस मामले में युवक का यह भी आरोप है कि जब उसके साथ यह घटना घट रही थी तो उसने अपने स्थानीय पुलिस के पास कंप्लेंट भी लिखवाया मगर वहां से उसे कोई मदद नहीं मिली यही वजह रही कि मजबूर होकर वह अब सड़क पर बैठ अपने बेटे को बेच रहा है. युवक के सड़क पर बैठने के तकरीबन 1 घंटे बाद वहां पर थाना पुलिस पहुंचती है और परिवार सहित उसे अपने साथ ले जाती है. फिलहाल पुलिस समझौते के साथ इस मामले को खत्म करने का प्रयास कर रही है.