टीएनपी डेस्क: देश में अब एक और नए वायरस की एंट्री हो गई है. जिससे लोग काफी दहशत में है. पहले कोरोना ने देश में कहर बरपाया और अब इस नए वायरस ने लोगों को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है. इस वायरस का नाम चांदीपुरा वायरस है. इसे मिस्ट्री वायरस के नाम से जाना जाता है. इस वायरस से गुजरात में अपना कहर बरपाया है. बताया जा रहा है कि इस वायरस की चपेट में आने से गुजरात में पांच बच्चों की मौत हो गई. अब आईए जानते हैं इस वायरस के बारे में विस्तार से
क्या है चंदीपुरा वायरस
हेल्थ एक्सपोर्ट के मुताबिक इस वायरस के पहले लक्षण में बुखार आना है. बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वाइरस मच्छर मक्खी और कीट पतंग से फैलता है. साथ ही इस वायरस की चपेट में आने वाले अधिकतर बच्चे हैं.इस वायरस की चपेट में आनेवाले बच्चों के मस्तिष्क में सूजन आ जाती है. इसके बाद हालत बिगड़ने लगती है
कैसे करें बचाव
हेल्थ एक्सपोर्ट बताते हैं कि यह वाइरस मच्छर मक्खी और कीट पतंग से फैलते हैं इसलिए अपने आसपास साफ सफाई रखें. इसके अलावा जैसे ही इस बीमारी के लक्षण दिखे तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें. बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवाई का सेवन न करें.