Tnp Desk: रमजान के महीने में भारत में ड्रग्स की तस्करी समुद्र के रास्ते की जा रही थी. ये नापाक कोशिश ओर कोई नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से की गई है समंदर के रास्ते बड़ी ड्रग्स की खेप भारत लाई जा रही थी ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में उसकी जिंदगी बर्बाद की जाए . हालांकि, इससे पहले भारतीय इंटिलिजेंस को सूचना मिली जिसके बाद नौसेना ATS ने कार्रवाई करते हुए इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया . पोरबंदर से करीब 350 किलोमटीर दूर बीच समुद्र में एक जहाज को गिरफ्त में लिया. जिस पर 480 करोड रुपए से अधिक की ड्रग्स जब्त की गई है वहीं 6 लोगों को भी गिरफ्तार करने की खबर है
अगर समझा जाए भारत का दुश्मन नंबर वन पाकिस्तान अपनी गंदी करतूतों को करने से बाज नहीं आता है. कुछ न कुछ ऐसी हरकते करता है. जिससे भारत को नुकसान पहुंचाया जा सका . इस बार ड्रग्स की खैप तस्करी कर भारत लाना चाहता था. जिससे यहां के युवाओं नशे के आगोड़ में आकर अपनी मंजिल से भटक जाए. लेकिन, उसकी हर चाल को भारत के जांबाजो ने नाकाम किया है.
BREAKING NEWS:- नहीं रुक रही पाकिस्तान की नापाक करतूत, समुद्र के रास्ते भारत लायी जा रही थी ड्रग्स की बड़ी खेप , पढ़िए कितने करोड़ की थी ड्रग्स
Published at:12 Mar 2024 05:24 PM (IST)