टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पाकिस्तान की माली हालत खराब है. ऐसे में वह दूसरे देशों को आपदा की घड़ी में क्या सहायता कर सकता है. यह सहज रूप से समझा जा सकता है. पाकिस्तान की करतूत सामने आ गई है. भूकंप ग्रस्त तुर्की में भेजी गई राहत सामग्री में उसने फर्जीवाड़ा किया है. इसको लेकर पूरे विश्व में चर्चा हो रही है.
खाने का पैकेट खोलने पर हुआ खुलासा
पाकिस्तान में पिछले साल भीषण बाढ़ आई थी. इस दौरान कई राष्ट्रों ने अपने अपने स्तर से पाकिस्तान के पास राहत सामग्री भिजवाई थी. तुर्की ने भी पाकिस्तान के लिए दोस्ती निभाने के वास्ते बड़े स्तर पर राहत सामग्री भिजवाई थी. हुआ यह कि जब पाकिस्तान से भिजवाई गई राहत सामग्री भूकंपग्रस्त तुर्की पहुंची तो वहां के लोगों ने जब रैपर को खोला तो सच्चाई का पता चल गया. सभी चौंक गए. राहत सामग्री वाले पैकेट के ऊपर में पाकिस्तान लिखा हुआ था लेकिन अंदर में माल तुर्की का ही था. तुर्की ने पिछले बाढ़ में पाकिस्तान के पास राहत सामग्री भिजवाई थी. इसका खुलासा एक न्यूज़ चैनल ने किया है.
विपक्ष शाहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर
पाकिस्तान के एक सीनियर जर्नलिस्ट शाहिद मंजूर ने यह दावा किया है कि तुर्की को भेजी गई राहत सामग्री वही है जो तुर्की ने पिछले साल पाकिस्तान को बाढ़ से उत्पन्न स्थिति में राहत के रूप में भेजी थी. इस मामले के उजागर होने के बाद से पाकिस्तान में विपक्ष शाहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर है, वहीं विश्व बिरादरी में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है.