(TNP DESK)रिजर्व डे के दिन लगा बादल अपनी बेईमनी फिर दिखायेगा, लेकिन कुछ देर झिमझिम बरसने के बाद आसमान साफ हुआ , तो क्रिकेट फैंस की उम्मीद जगी की कोलंबो में एक रोमांचक मैच का दीदार होगा. आखिरकार वही हुआ, विराट कोहली और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बैटिंग से पाक गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. दोनों ने शानदार शतक जमकर कोलंबों में महफिल लूट लिया . दोनों धुरंधरों ने 50 ओवर तक पिच पर जमे रहे और भारत का स्कोर 356 रन पहुंचा दिया . अब पाकिस्तान के सामने 357 रन चेज करने की पहाड़ सरीखी चुनौती है.
कोहली ने बनाए वनडे में 13000 रन
विराट कोहली ने कोलंबो में सिर्फ शतक नहीं जमाए,बल्कि 13 हजार रन भी एकदिवसीय क्रिकेट में पूरा कर लिया . अपनी बेरहम बल्लेबाजी से पाक गेंदबाजों को एशिया कप के इस सबसे चर्चित मैच में रूल दिया. विराट ने नाबाद 122 रन 94 गेंद खेलकर बनाए, जिसमे 9 चौके और 3 छक्के जमाए. कोहली की बैटिंग में इतना धैर्य और आक्रमकता नजर आ रही थी, कि हर गेंद को उसी के हिसाब से खेल रहे थे. इसी का नतीजा रहा कि पचासवें ओवर के आखिरी गेंद में छक्के जड़कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया . ये कोहली के करियर का 47वां शतक था .
केएल राहुल ने भी ठोका धमाकेदार शतक
एशिया कप के इस मैच में के.एल राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेलकर सभी को अपना मुरीद बना लिया. सबसे दिलचस्प बात ये रही की ये युवा बल्लेबाज पाक गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया और धुआंधर बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया. दाएं हाथ के इस बैटसमेन ने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट खेले और कोहली के साथ नाबाद 200 से पार की साझेदारी की. केएल राहुल ने अपने करियर की छठी वनडे सेंचुरी लगाते हुए 106 गेंद पर 111 रन बनाए. अपनी इस लाजवाब पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. इन दोनों बैटसमेन के जानदार खेल की बादलौत ये भी मुकाम मिला कि, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वन डे में अपने सबसे बड़े स्कोर की भी बराबरी कर ली . इससे पहले टीम इंडिया ने 2005 में विशाखापतनम में पाकिस्तान के खिलाफ 356/9 का स्कोर बनाया था. यह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह