टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ओसामा बिन लादेन का नाम सुनते ही आपको अपराध की दुनिया का वह खौफनाक चेहरा सामने आता होगा जो किसी की भी जान लेने से पहले एक बार भी नहीं सोचता था. एक खौफनाक आतंकवादी को हिंदी गाने पसंद होंगे यह सुनकर भी लोगों को आश्रय होता है लेकिन यह सच है.
इन सिंगर्स को काफी पसंद करता था अल-कायदा प्रमुख
अल-कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को हिंदी गाने काफी ज्यादा पसंद थे. जिसमे उदित नारायण, कुमार शानू और अलका याग्निक के गाने काफी ज्यादा पसंद थे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद सुरक्षित घर में छापा पड़ा तो एक कंप्यूटर से बॉलीवुड के 100 से अधिक हिंदी फिल्मों के गानों की लिस्ट मिली. जिसको देखकर सभी हैरान रह गए.
पढ़ें अल्का याग्निक ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दिया था
वहीं जब बॉलीवुड की सुपरहिट गायिका अलका याग्निक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्हें कहा कि वह ओसामा बिन लादेन आतंकवादी होगा लेकिन अगर उसे मेरे गाने पसंद हैं तो इसमे मेरी कोई गलती नहीं है. वह चाहे बड़ा अपराधी हो या आतंकवादी हो, लेकिन उसके अंदर भी एक छोटा सा कलाकार छिपा होगा जिसकी वजह से वह कलाकारों की कदर करता है.
अजय-काजोल की जोड़ी भी थी पसंद
सबसे हैरान करनेवाली बात यह है कि इस गाने की लिस्ट में अजय देवगन और काजोल की अजनबी फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी था, यानि अजय देवगन और काजोल को भी ओसामा बिन लादेन काफी ज्यादा पसंद करता था. इसकी वजह से वह उनका गाना भी सुनता था.वही जब इस बात का ख़ुलासा हुआ तो सभी लोग हैरान रह गए.