टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने गुरुवार यानी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी ने 18626 पन्नों वाली यह रिपोर्ट आज सौंपी गई है. बता दें कि देश भर में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर गठित इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे.
जानिए कमेटी की अनुशंसा के बारे में
बताते चले कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमिटी ने कई अनुशंसा की है. इस कमेटी का गठन सितंबर 2023 में किया गया था. इस कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप, विधि विशेषज्ञ हरीश साल्वे,एन के सिंह ,गुलाम नबी आजाद, अर्जुन राम मेघवाल और संजय कोठारी सदस्य थे.
क्या है इस कमेटी की प्रमुख अनुशंसा
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर काफी विचार मंथन हुआ.हर तरह के लोगों से इस पर चर्चा की गई. 18626 पेज की इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति को सौंपा गया है. इस कमेटी में कल 47 राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनके विचार प्राप्त किया. 32 दलों ने वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में अपने विचार दिए. जबकि 15 राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया है. कमेटी ने जो अनुशंसा की है उसके हिसाब से 2029 में लोकसभा के साथ ही राज्यों की विधानसभाओं के भी चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए.