चाईबासा (CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी वन प्रमंडल क्षेत्र के हाटगम्हरिया के हांगरागुटू स्थित तालाब में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई. मृत नर हाथी करीब डेढ़ माह का था.
पानी पीने तालाब पर आया था हाथी का बच्चा
जानकारी के अनुसार 12-13 हाथियों का झुंड सोमवार को बिचाईबुरू जंगल से पानी पीने और नहाने तालाब आया था. तालाब में क्रीड़ा करने के दौरान एक शिशु हाथी तालाब में डूब गया. प्रभारी वनपाल सुजीत तिरिया ने बताया कि यह घटना सोमवार रात्रि है. घटना स्थल पर हाथियों के पैर के काफी निशान दिख रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथियों ने शिशु हाथी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर, ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मी घटना स्थल जाकर ट्रैक्टर के माध्यम से शव को उठाकर वन विभाग के हाटगम्हरिया स्थित कार्यालय लाये हैं. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी. मृत हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा. मौके पर वन विभाग से भरत कुमार बोदरा, पिंटू दोराई, पंकज कुमार रजक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे.
अब तक डूब चुके हैं तीन हाथी के बच्चे
हाल के वर्षों में पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथी के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत का यह तीसरा मामला है. 3 अक्टूबर 2020 को चाईबासा के वन प्रक्षेत्र अंतर्गत अंगरडीहा गांव के पंचवटी पहाड़ के नीचे तालाब में 40 हाथियों के संघर्ष में 3 माह के हाथी के बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं, इसी साल 14 अक्टूबर को भी तांतनगर प्रखंड के दाड़िमा गांव की पहाड़ी तलहटी में बने तालाब में डूब जाने से करीब 2 से 3 माह के शिशु हाथी की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा