नई दिल्ली( NEW DELHI) : दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. उसके बाद से अफरातफरी मच गई है. उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व भी दिल्ली में स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली थी.
जानिए स्कूल उड़ाने की ताजा धमकी के बारे में
शुक्रवार को दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने मेल के माध्यम से कहा है कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को घर भेज दिया. आज जिन स्कूलों को धमकी मिली है. उनमें मॉडर्न स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल है. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन दस्ता ने इन स्कूल परिसर का भ्रमण किया. जांच पड़ताल जारी है.
कुछ दिन पूर्व 40 स्कूलों को मिली थी धमकी
चार दिन पूर्व दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी मिली थी. स्कूल प्रबंधन को मेल के माध्यम से परिसर में बम होने की बात कही गई थी. उस समय भी यह जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई थी. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को अपने घर भेज दिया था, लेकिन इस संबंध में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली. समझा जाता है कि शरारती तत्व इस तरह का काम कर रहे हैं. इधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़ा किया है कि, अगर ऐसा ही रहा तो बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. हालांकि दिल्ली पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.