TNP DESK: चैत्र महीना विशेष रूप से देवताओं को समर्पित होता है. इस महीने चैत्र नवरात्रि, राम नवमी और बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया जाता है. चैत्र महीने की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी के बाल रूप की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाऐं पूर्ण होती है. हिंदू धर्म में चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाया जाता है. इस वर्ष हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 यानि मंगलवार को मनाई जाएगी. आइए इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि हमें ऐसे कौन से अचूक उपाय करने चाहिए, जिससे बजरंगबली प्रसन्न होंगे. साथ ही हनुमान जयंती पर बजरंगबली से जुड़ी कौन सी चीजें घर लानी चाहिए.....
बजरंगबली की तस्वीर लायें घर
पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर को घर लाना बहुत शुभ माना जाता है. आप इस दिन अपने घर में हनुमान जी की बैठे हुए या फिर खड़े हुए मुद्रा में मूर्ति या फोटो घर ला सकते हैं. इससे आपके घर में बजरंगबली की कृपा बनी रहेगी.
सिंदूर ख़रीदना होता है शुभ
हनुमान जयंती के दिन घर में सिंदूर लाना भी अच्छामाना जाता है. सिंदूर बजरंगबली को प्रिय है. इसको लेकर गोस्वामी तुलसीदास ने भी कहा है- 'लाल देह लाली लसे अरु धर लाल लंगूर'. भगवान को सिंदूर अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा मिलती है. इसलिए हनुमान जयंती के दिन अपने घर सिंदूर जरूर लाना चाहिए.
ध्वज
ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती पर ध्वज हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए. इस दिन आप ध्वज खरीदकर ला सकते हैं. इस ध्वज को लाकर आप घर पर लगा सकते हैं. इससे घर में हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और नकारात्मकता दूर हो जाएगी.
केसर
केसर भी हनुमान जी को बहुत प्रिय है. हनुमान जयंती के दिन घर में केसर लाकर उससे हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा बनी है. साथ ही आपके घर में इससे सुख स्मृद्धि का वास होता है.
गदा लाएं घर
गदा बजरंगबली के अस्त्र के रूप में जाना जाता है. हनुमान जयंती के दिन घर में गदा लाने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है और आपको किसी प्रकार का भय होता है तो इस दिन गदा की पूजा पूजा करें. गदा की पूजा करने के बाद घर के पूर्व दिशा में उसे स्थापित कर दें. ऐसी मान्यता है कि इससे हमारे घर में नकारात्मक शक्तियां समाप्त हो जाती हैं.