टीएनपी डेस्क(TNPDESK): सावन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में सभी लड़कियों को राखी का इंतजार है. लड़कियों को ख्वाहिश होती है कि वह राखी में सबसे हटकर नजर आए. खासतौर पर महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना काफी पसंद करती है. साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगाने का भी काम करती है. दरअसल भारतीय महिलाओं की अलमारी में कई पुरानी साड़ियों का ढेर पड़ा रहता है, जिसे महिलाएं किसी न किसी कारणवश नहीं पहनती है. कई बार तो ऐसा होता है की अलमारी में रखी साड़ी महिलाओं को किसी को दे देना पड़ता है. लेकिन हमारे इय टिप्स से अगर आपके पास भी कुछ ऐसी ही साड़ियां रखी हुई है. तो, आप उसे कुछ अलग तरीके से स्टाइल कर पहन सकते हैं जो आपके लुक को और भी निखार देगा.
एथनिक सूट
अगर आपकी अलमारी में पुरानी साड़ियों का ढेर पड़ा हुआ है, तो आप उनसे स्टेट ए लाइन या फिर अनारकली सूट बनवा सकते हैं. यदि साड़ी में आपके पास बनारसी, कांजीपुरम या फिर सिल्क है तो इससे बनी सूट और भी सुंदर लगेगी, जिसे आप किसी त्योहार में पहन ले तो आपकी सुंदरता पर यह चार चांद लगा देगा.
शरारा या स्काफ
यदि आपके पास जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी है तो इससे आप शरारा या स्काफ बना सकती है. जिसे आप कुर्ती के साथ कैरी कर अपने लूक को डिफ्रेंट बना सकते हैं.
पोटली बैग
सभी महिलाओं के पास हैवी साड़ी होती है लेकिन वह उन्हें एक या दो बार के अलावा नहीं पहनती है जिस कारण महिलाओं की अलमीरा में साड़ी की सख्या बढ़ती जाती है लेकिन इन्हें अलमारी में रखने या किसी को देने से अच्छा आप इससे पोटली बैग बना सकते है जो काफी खूबसूरत और आपके सिंपल से लूक को सुंदर बना देगा. इस पोटली बैग को आप फेस्टिवल सीजन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्लेयर्ड स्कर्ट
यदि आपके पास बनारसी साड़ी पड़ी हुई है और आप उसे किसी को देना भी नहीं चाहते. तो उससे आप फ्लेयर्ड स्कर्ट बना सकते हैं. यह आपको प्लेन टॉप या फॉर्मल शर्ट के साथ परफेक्ट वेस्टर्न लुक देगा.