भागलपुर(BHAGALPUR): स्कूल में कई बार जब कोई बोरिंग सब्जेक्ट टीचर पढ़ाने लगते है, जिसमें बच्चों को इंटरेस्ट नहीं होता है, तो बच्चों को नींद आ जाती है, तब अगल-बगल के बच्चें उन्हे नींद से जगाते है, इन बच्चों के थोड़ी देर नींद लेने से देश के विकास में कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन जिन लोगों को आम जनता अपना रक्षा और विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनकर विधायक या सासंद बनाकर विधानसभा और संसद भवन में भेजती है, वो जब वहीं जाकर साने लगे तो देश के विकास पर निश्चित रुप से असर पड़ता है, क्योंकि आम जनता उन पर विश्वास जताकर चुनती है, ताकि उनके नेता उनके मुद्दों को उठायेंगे, लेकिन जब नेता ही सोने लगे, तो उन्हें कौन उठायेगा. कई बार राहुल गांधी का सांसद भवन में सोने की तस्वीर सामने आ चुकी है, तो वहीं ताजा तस्वीर बिहार के भागलपुर से सामने आई है. जिसमें जदयू विधायक गोपाल मंडल सार्वजनिक मंच पर खर्राटे लेते नजर आ रहे है.
हमेशा अपनी हरकतों से चर्चा में बने रहते है विधायक जी
आपको बताये कि भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने अनोखे कारनामों से चर्चा में बने रहते हैं.अब इनके कारनामें का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक जी बेधड़क सोए हैं, नहीं-नहीं वह अपने घर में नहीं बल्कि बड़े कार्यक्रम में गहरी नींद ले रहे हैं. दरअसल मौका था भागलपुर के बिहार कृषि विश्विद्यालय सबौर के स्थापना दिवस समारोह का जहां बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधायक जनप्रतिनिधि, किसान के उधमी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार के बगल में बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर सर रखकर गहरी निद्रा लेते नजर आए.
कृषि विश्विद्यालय के स्थापना दिवस पर विधायक गोपाल मंडल का गहरी नींद लेते नजर आये
बता दें कि विधायक जी बोर हो रहे थे उन्होंने भाषणों को नहीं सुनकर सोना ही मुनासिब समझा. विधायक जी ऐसे सोए थे मानों वह जनता का काम करते करते थक गए हो. उन्होंने कई रातों से अच्छी नींद नहीं ली हो. मिनटों सोए रहे जब विधायक जी तो जब मंत्री श्रवण कुमार और पीरपैंती विधायक ललन पासवान की नजर पड़ी तो दोनों ने उन्हें जगाया. जब मंच से बिहार विधान परिषद के सदस्य एनके यादव वक्तव्य दे रहे थे, तब गोपाल मंडल सोते नजर आए, वहीं मंत्री श्रवण कुमार के भाषण के दौरान भी वह नींद लेते नज़र आये.