भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार के भागलपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवती ने सास से झगड़ा होने पर आत्महत्या का प्रयास किया और नदी में कूद गई.पुरा मामला भागलपुर सुल्तानगंज के बैकटपुर गांव का है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
युवती रेशमी कुमारी ने प्रेम प्रसंग ये खौफनाक कदम उठाया और अजगैबीनाथ धाम के अगुवानी पुल के समीप गंगा में छलांग लगा दी.जहां नाविक व ग्रामीणों ने जान बचाई.इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर डूबी युवती को ईलाज के लिए अस्पताल रेफेर कर दिया जहां पे डाक्टर ने ईलाज कर युवती को बचा लिया .
शादी के बाद से ही सास के साथ चल रहा था अनबन
इस घटना को लेकर रेशमी कुमारी ने बताया कि सुशांत यादव के साथ उसकी प्रेम प्रसंग के बाद चार साल पहले शादी हुई थी जो की दुधैला का रहने वाला है. हालांकि शादी के बाद से ही रेशमी का अपनी सास से संबंध सही नहीं रहा आए दिन झगड़ा होता रहता था.ऐसे में आज सास के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि रश्मि घर छोड़ कर निकल गई और अजगैबीनाथ धाम के अगुवानी गंगा घाट पहुंचकर गंगा में छलांग लगाकर आत्मा हत्या करने का प्रयास किया.इस पुरे घटना को लेकर पुलिस सास और ससुराल वालो से पूछताछ कर रही है.
