टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में ऑफ स्पिनर आर अश्वीन ने शानदार गेंदबाजी की. अपनी फिरकी से उन्होंने इंडीज बल्लेबाजों को पवैलियन तो भेजा ही . इसके साथ ही रिकॉर्ड भी बना डाला .अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये है. इसका साथ ही सबसे तेज 700 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर भी बने. उन्होंने 351 पारी में ये कारनामा किया. उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 308 पारियों में ये कमाल किया था. इस मैच में अश्विन ने 33वीं बार पांच विकेट भी हासिल किया. अश्विन ने अपने विकेट के इस सफर में 95 बार बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर कर आउट किया यानि क्लिन बोल्ड किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज अनील कुंबले के नाम था. उन्होंने 94 बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया था.
ऑफ स्पिनर अश्विन ने लिया टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में किया कमाल
Published at:13 Jul 2023 01:32 PM (IST)