टीएनपी डेस्क: भारत में आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में से एक है. भारत में आधार कार्ड एक तरह से पहचान पत्र का काम करता है. नौकरी में या पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड एक अहम भूमिका निभाता है. आधार कार्ड के होने पर ही हम आसानी से किसी भी सरकारी योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं. ऐसे में अगर आधार कार्ड खो जाए या फिर खराब हो जाए तो हमारे कई काम बिगड़ सकते हैं. साथ ही नए आधार कार्ड के लिए आधार केंद्रों के चक्कर भी लगाने पड़ जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आधार कार्ड खोने पर अब आप बिना किसी टेंशन के घर बैठे ऑनलाइन ही नया कार्ड (PVC आधार कार्ड) ऑर्डर कर सकते हैं.
दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी की UIDAI अब आधार कार्ड के खोने पर PVC आधार कार्ड की सुविधा दे रही है. जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. PVC यानी की पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड पैन कार्ड की तरह एक प्लास्टिक कार्ड होता है. इस कार्ड पर आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स प्रिन्ट होती है. साथ ही इसे आप अपने पर्स में भी आसानी से रख सकते हैं और यह जल्दी खराब भी नहीं होता. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको मात्र 50 रुपये का पेमेंट करना होगा.
कैसे बनवाएं PVC आधार कार्ड
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद UIDAI वेबसाइट के दायें तरफ आपको My Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें आपको Get Aadhaar के ऑप्शन पर जाना है.
- Get Aadhaar के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको PVC आधार का ऑप्शन मिलेगा.
- PVC आधार के ऑप्शन पर क्लिक कर मांगी गई सारी जानकारी को भरें और फिर इसके बाद कैप्चा कोड (Captcha Code) भरें और Send OTP पर क्लिक कर दें.
- Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP भेज जाएगा. इस OTP को दिए गए खाली जगह में भरकर सबमिट कर दें.
- इसके बाद 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक कर दें.
- ऑर्डर पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सारे डिटेल्स दिखाई देंगे. जिसके बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन (Next Option) पर क्लिक करना होगा.
- नेक्स्ट ऑप्शन में आपको पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें आपको UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के पेमेंट ऑप्शन दिए जाएंगे.
- आपको जिस पेमेंट ऑप्शन से भी पेमेंट करना है उसे सेलेक्ट कर लें. जिसके बाद आपके अकाउंट से PVC आधार बनवाने के लिए मात्र 50 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
पेमेंट होने के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा. जिसके बाद UIDAI आपके सारे डिटेल्स को चेक कर 5 दिन के अंदर ही PVC आधार प्रिंट कर भारतीय डाक को सौंप देगा. जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर आपका PVC आधार कार्ड आपके पास होगा. PVC आधार को आप ऑफ़लाइन भी बनवा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप इसे ऑफ़लाइन आधार केंद्र में ही जाकर बनवाएं. अन्य स्थानों से नहीं.