टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 10 वीं और 12 वीं परीक्षा में टॉप करने वालों छात्रों को अलग-अलग तरह से पुरस्कृत किया जाता है. स्कूल की तरफ से हो या राज्य सरकार की तरफ से, बच्चों को बधाई देने के लिए उन्हें पुरस्कार जरूर दिए जाते हैं. मगर कभी अपने पुरस्कार स्वरूप हेलिकाप्टर की राइड मिलते देखा या सुना है. ये सुनहरा अवसर छत्तीसगढ़ के बच्चों को मिलेगा. बता दें की इस राज्य के कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर बच्चों को राइड के बारे में जानकारी दी और उन्होंने 10वीं-12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है.
सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, हेलीकॉप्टर तैयार है..बधाई! कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं. आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों. आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है. खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें.
यहाँ क्लिक कर जाने रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. जो विद्यार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वो इस ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड ने एक लिंक भी जारी किया है. बोर्ड की आधिकारिक लिंक https://results.cg.nic.in/ पर क्लिक करके भी छात्र और छात्राएं रिजल्ट चेक कर सकते हैं.